Welcome on the website of AR Computer Institute & Management, Near Ranopali Police Chowki Ayodhya 224123 (U.P.)                 कीबोर्ड से माउस पॉइंटर को कैसे मूव करें और क्लिक कैसे करें?                  जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE                  विंडोज एक्सप्लोरर के डिफ़ॉल्ट बोरिंग फ़ोल्डर्स में एड करें अमेजिंक आइकॉन                  कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - computer questions for competitive exams                  My Documents का स्‍थान कैसे बदले और इसके डेटा की रक्षा करें?                  GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) क्या है                  कंप्यूटर के बारे में 50 रोचक तथ्य - Top 50 Random Fun Facts about computer                  कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)                  31+ कीबोर्ड शॉर्टकट, जो बनाए आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट (Learn Internet Browsing Keyboard Shortcut In Hindi)                  डेटा कैसे लॉस्‍ट होता है? डाटा रिकवरी क्या है? और यह कैसे काम करता है?                  एक क्लिक के साथ कम्युटर की गति कैसे बढ़ाए?                  What is computer virus ? कंप्यूटर वायरस क्या है .. ?                  ईमेल के बारे 10 रोचक तथ्य और जानकारी - 10 Interesting Facts About Email                  Interesting Facts About Mobile - मोबाइल के बारे में रोचक तथ्‍य                  क्या होता है ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर ??                  कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर                  पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में ऑनलाइन कैसे रूपांतरित करें?                  कम्प्यूटर का क्रमिक विकास                  What Is E-Commerce In Hindi | ई-वाणिज्य क्या है !                  कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)                 

AR Computer Institute & Management



IT World Article

FOSS क्या है और इसके उद्देश्य आईये जानतें है

FOSS meaning in hindi :

FOSS असल में एक अन्तराष्ट्रीय समुदाय है जिसमे दुनिया भर के प्रोग्रामर ,डेवलपर और अन्य लोग जो इनके काम को fund करते है वो सारे लोग इसमें शामिल है और अधिकाश प्रोग्रामर ,डेवलपर इसमें अपनी मर्जी से बिना किसी वेतन के भी contribute करते है और FOSS का उद्देश्य है “तकनीक को सर्वत्र सामान रूप से सभी के लिए उपलब्ध करवाना वो भी बिना किसी शुल्क के ” और बीते कुछ वर्षो में एक बड़ा रुझान इस और देखने को मिलता है और FOSS के अंतर्गत आने वाला OS लिनक्स भी कई versions में उपलब्ध है जिनको कि distro कहा जाता है काफी तेजी से लोगो के बीच अपनी जगह बनाते जा रहे है क्योंकि एक तो ये windows की तरह paid नहीं है दूसरा ये जल्दी virus से infected भी नहीं होते |

जन्हा तकनीक की सब लोगो के लिए उपलब्ध होने की बात है तो शायद आपको पता न हो कि हम अधिकार पायरेटेड software ही इस्तेमाल करते है क्योकि windows 7 ,windows 8 जेसे OS बहुत महंगे आते है जबकि फिर भी computer खरीदते समय मार्किट में बड़ी आसानी से बीस पच्चीस हज़ार में उपलब्ध हो जाते है इसका कारण है उसमे install होने वाला OS माइक्रोसॉफ्ट से खरीदा नहीं गया होता जबकि वो महज एक पायरेटेड कॉपी होती है जो कि गैर कानूनी होती है जबकि computer खरीदते समय हम अनजाने में उसी अपराध का हिस्सा बन रहे होते है|

अन्य उपयोगी software जेसे कि adobe photoshop ,Nero cd burner आदि बहुत से ऐसे software है जो कि आसानी से पायरेटेड कॉपी के रूप में मार्किट में मौजूद है ऐसा इसलिए है क्योकि अधिकतर software बहुत महंगे आते है और यही वजह है कि आम इन्सान के बजट में उन्हें खरीद पाना बहुत ही मुश्किल होता है इसलिए लोग मार्किट में उपलब्ध पायरेटेड कॉपी से काम चलाना बेहतर महसूस करते है |

इसलिए FOSS भी इसी दिशा में काम कर रहा है कि ऐसे software और tools बनायीं जाये कि लोगो को पायरेसी जेसी समस्या से निजात मिले और साथ ही उनके हजारो रूपये भी बच सके साथ ही हर वो इन्सान जो चीजों को खरीद पाने में मुश्किल अनुभव करता है उसे भी तकनीक उसी पैमाने पर उपलब्ध हो सके | बहुत हद तक FOSS अपने उद्देश्य में सफल भी रहा है और आज हजारों लोग इनके द्वारा बनाये जाने वाले softwares का इस्तेमाल करते है |

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट